पाकिस्तान से बड़ी खबर आ रही है । सुनने में आ रहा है कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने लगभग ४५० यात्रियों से भरी एक ट्रेन हाईजैक कर ली है तथा इसे बलूचिस्तान की तरफ ले गए हैं । ट्रेन में पाक आर्मी के लोग भी थे । पाकिस्तानी आर्मी हाइ अलर्ट पर है ।कई वर्षों से पाकिस्तान इन बलूचियों पर अत्याचार करता आ रहा है । पंजाब के सिवा बहुत से ऐसे इलाके हैं जो पाकिस्तान में विकास की राह देख रहे हैं । मॉडर्न सुविधाएं तो दूर की बात है बलूचिस्तान में रोड तक ढंग से नहीं बनाए गए हैं । एकमात्र रेलवे ट्रैक भी अंग्रेजों के समय का बिछाया हुआ है । कई बलूचियों की न्याय मांगने पर पाकिस्तानी सेना ने निर्ममता से हत्या तक की हैं । दुनिया के सामने भी बलूचियों के पास अपनी बात रखने का कोई माध्यम नहीं है । इसी अत्याचार से तंग आकर बलूचियों के कुछ युवाओं ने BLA बनाई थी जो पाक सेना को उसी की भाषा में जवाब देने का प्रयास करते हैं । आज आई खबर के अनुसार इसी BLA का नाम ट्रेन हाईजैक में आ रहा है । जानने वाली बात यह है कि क्या बलूची अपनी बात दुनिया के सामने रखने के लिए यह बात कर रहे हैं या फिर मामला कुछ और है । मामला जो भी हो पाकिस्तान देश अपनी खराब नीतियों के कारण टूटने की कगार पर है । यहां सिर्फ बलूचिस्तान ही नहीं बल्कि सिंध इत्यादि भी पाकिस्तान की सेना के अत्याचारों से परेशान है । आखिर कब तक कोई देश कट्टरपंथ और आतंकवाद के नाम पर पल सकता था, जब तक बड़े देशों का उपयोग था उन्होंने इन्हें पैसा दिया किंतु आज अमेरिका जैसे देश भी समझ चुके हैं कि आतंकियों को पैसा देने से दुनिया का नुकसान होता है तथा अमेरिका समेत कई देशों ने अब पाकिस्तान से दूरियां बना ली हैं । देखना होगा कि पाकिस्तान अब इस संकट से कैसे जूझता है तथा क्या इसके बाद पाक आतंक का रास्ता छोड़ता है या नहीं ?

#Pakistan #Balochistan #TrainHijack