ब्रेकिंग न्यूज़ : Truck Drivers एवं अन्य वाहन चालकों ने हड़ताल वापस ली |

TRUCK DRIVER STRIKE
TRUCK DRIVER STRIKE
TRUCK DRIVER STRIKE

हाल ही मे मीडिया के सूत्रों से खबर आ रही है की Truck Drivers एवं अन्य वाहन चालकों ने हड़ताल वापस ले ली है | विगत 2 दिनों से यह हड़ताल चल रही थी जिसमे वाहन चालकों का कहना था की नए कानून के मुताबिक एक्सिडेंट करने वाले पर जुर्माना एवं जेल का प्रावधान है (यदि वो एक्सिडेंट करके भाग जाते हैं तो) | इसमे वाहन चालकों का कहना था की यदि गाड़ी किसी से भी गलती से भी टकरा जाती है तो जनता ड्राईवर को बहुत मारती है , इसी कारण से ड्राईवर भाग जाता है और यदि नया कानून आया तो वो भाग भी नहीं सकता और रुका तो जनता उसे मारेगी | इस कारण कई ड्राईवर इस कानून का विरोध करने लगे थे | इसके कारण पेट्रोल की कमी तथा दूध इत्यादि की कमी होने की संभावना बढ्ने लगी थी |

सरकार का पक्ष यह था की लोग किसी भी सामान्य व्यक्ति को कुचलकर भाग जाते हैं और मदद ना मिलने से उसकी मौत हो जाती है तो सजा के डर से अब लोग एक्सिडेंट करके भागेंगे नहीं तथा घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाएँगे इसलिए यह कानून बनाया गया है |

किन्तु हड़ताल के बाद सरकार ने अब ट्रांसपोर्ट लॉबी को आश्वासन दिया है की यह नया कानून अभी लागू नहीं किया जाएगा | इस बात को मानकर ट्रक चालकों एवं अन्य वाहन चालकों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला ले लिया है | अब जनता को भी और परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा |

न्यूज़ @ theindianportal ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *