कौन जीतेगा BIG BOSS ?

बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी के लिए अब 5 फाइनलिस्ट के बीच जंग होगी- इन कंटेस्टेंट में अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, एल्विश यादव, पूजा भट्ट और बेबिका ध्रुवे शामिल हैं | ऐसे में हर किसी की निगाह इस पर टिकी हुई है कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन कंटेस्टेंट अपने घर ले जाएगा | ऐसी खबर है की बिग बॉस ओटीटी 2 विनर को इस बार प्राइज मनी के तौर पर 25 लाख रुपये मिलेंगे, साथ ही बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी के साथ विजेता को लाइफ टाइम ग्रॉसरीज की सप्लाई भी फ्री में मिलेगी |

Youtubers मे जहां Elvish Yadav और अभिषेक उर्फ फुकरा का क्रेज़ है वहीं फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से पूजा भट्ट को सपोर्ट मिल रहा है | ऐसे मे मनीषा रानी और बेबीका कमजोर कैंडिडैट नजर आ रही हैं | देखते हैं सोमवार को जनता किसे विजेता के तौर पर चुनती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *