जल्दी जारी हो सकती है मप्र भाजपा के विधानसभा टिकटों की दूसरी लिस्ट |

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सोमवार शाम करीब सवा चार बजे दिल्ली रवाना हो गए हैं। दिल्ली में करीब पांच घंटे तक रहेंगे। इस दौरान वे दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, बीएल संतोष, अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो आज चुनाव समिति के कुछ सदस्यों के साथ बैठक हो सकती है। इस बैठक में हारी हुई सीटों के बाकी बचे नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है।

वैसे तो अभी मध्यप्रदेश मे भाजपा की जनशीर्वाद यात्रा चल रही है जो सितंबर माह के अंत तक चलेगी तथा यह भी अटकलें हैं की प्रधानमंत्री नए संसद सत्र मे एक देश, एक चुनाव पर भी कुछ फैसला कर सकते हैं | किन्तु इसी बीच मध्यप्रदेश के बड़े नेताओं को अचानक दिल्ली बुलाये जाने पर यह अटकलें तेज हो गयी हैं की जल्दी ही भाजपा की विधानसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है | सूत्रों की माने तो भाजपा हारी हुई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है |

भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने हाल ही मे मध्यप्रदेश की कमान संभाल ली है | इससे इस बार के चुनाव के दिलचस्प होने की उम्मीद है | गुटबाजी ज्यादा ना हो इसलिए टिकिट वितरण पर भी केंद्र पूरी तरह नज़र बनाए हुये है | पुरानी लिस्ट मे से कुछ सीटों पर विवाद की स्थिति बनी हुई है ऐसे मे देखने लायक होगा की भाजपा बाकी की लिस्ट जल्दी जारी करती है या अंत तक टाल देती है |

ब्यूरो : the indian portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *